अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारियां चल रही हैं, तो भगवान राम की ससुराल में विवाह पंचमी की ज़बरदस्त तैयारी चल रही है. 1 दिसंबर 2019 को रविवार के दिन विवाह पंचमी मनाई जाएगी. अगहन मास में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी एवं माता सीता जी का विवाह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मिथिला राज्य जनकपुर में हुआ था. राजा जनक ने जिस दिन सीता स्वयंवर का आयोजन रखा था उस दिन अगहन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि थी. देखिए ये रिपोर्ट.
Preparations are going on for the construction of a grand Ram Mandir in Ayodhya. In the in-laws home of Shri Ram, which is in Nepal known as Janakpur is also preparing for the vivah panchami. Watch video