आज मुंबई पुलिस के सामने प्रीति जिंटा जो कुछ भी बोलेंगी वह केस के लिए काफी अहम होगा. बयान के बाद पुलिस उन्हें झगड़े वाली जगह पर ली जाएगी जहां पर किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने तथाकथित तौर पर उनसे छेड़खानी की थी.