देश में आतंकी हमला हो और उस हमले के बाद देश में आंसू बहाने के बहाने सियासत चलती है. श्रीनगर में हुए आतंकी हमलों के खिलाफ जम्मू कश्मीर से लेकर संसद तक में बवाल हुआ. लेकिन इन हंगामों के बीच उन शहीदों की सुध किसी को नहीं हुई जिन्होंने देश के लिए शहादत दी.