सियासत में सत्ता हासिल करना ही सबसे ऊपर है..इसके लिए चाहे कोई भी दांव चलना पड़े...अब सत्ता की बिसात पर है गाय..वही गाय जिसे हम गौमाता मानते हैं..छत्तीसगढ़ में 15 साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस भी गाय के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है.