झारखंड की राजधानी रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर देवरी के बेरिया हतीतांद में उस्मान अंसारी के घर पर भीड़ ने हमला कर दिया. घर के बाहर मरी हुई गाय मिलने पर भड़की भीड़ ने पहले उसे बेरहमी से पीटा, उसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय अखबारों के मुताबिक पुलिस के पहुंचने से पहले भीड़ ने उस्मान अंसारी को मार-मार के अधमरा कर दिया था. देखिए वीडियो.