scorecardresearch
 
Advertisement

पहले लगानी चाहिए थी धारा 144: शीला दीक्षित

पहले लगानी चाहिए थी धारा 144: शीला दीक्षित

दिल्‍ली में गैंगरेप के विरोध में रविवार को धारा 144 लगाने के बाद मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि मेरा मानना है कि यह धारा पहले ही लगानी चाहिए थी. इससे एक गलत संदेश जाता है. इलाका संवेदनशील है इसे देखते हुए पुलिस को यह कदम पहले ही लेना चाहिए था. इसके अलावा उन्‍होंने कहा प्रदर्शन करना और अपनी कहना यह सबका अधिकार है. लेकिन सभी दिल्‍लीवासियों ने निवेदन है कि सब शांतिपूर्ण करें और पुलिस भी प्रदर्शनकारियों से सख्‍ती से ना पेश आए. लाठी चार्ज, आंसू गैंस छोड़ना ठीक नहीं है. लोग अपने लिए कुछ नहीं मांग रहे हैं वो व्‍यवस्‍था को ठीक करने के लिए अपनी आवाज हम तक पहुंचा रही है.

Advertisement
Advertisement