मध्यप्रदेश के सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद विरेंद्र कुमार को रेलवे पुलिस ने लाठियों से इतना मारा कि सांसद आईसीयू में भर्ती होना पड़ा. सांसद कुमार सागर के बीना इलाके में चल रही अतिक्रमण के बीच बचाव में सड़क पर उतरे, तभी गुस्साई रेलवे पुलिस ने जनता द्वारा चुनी सांसद को लाठियों से मार घायल कर दिया.