PM मोदी ने 'डिजिटल इंडिया' को लॉन्च करने के मौके पर कहा 'समय तेजी से बदल चुका है. पहले आप घरों में जाते थे और कोई बच्चा होता था तो वह आपका पेन खींचता था, चश्मा खींचता था. लेकिन अब वह सबसे पहले मोबाइल छीनने लगता है. वह बाकी कुछ समझे न समझे, डिजिटल ताकत को समझता है. समय की मांग है कि हम इस बदलाव को समझें.