राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन सत्र में संविधान पर हुई दो दिवसीय चर्चा का जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि हर किसी के सकरात्मक योगदान से राष्ट्र संपूर्ण होता है. हिंदुस्तान को 125 करोड़ भारतीयों की देशभक्ति पर कोई शक नहीं है.
pm narendra modi in rajya sabha said the message of constitution must reach the future generations