खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फावड़ा उठाकर गंगा घाट की सफाई शुरू कर दी तो उम्मीद जगने लगी है कि गंगा घाट साफ हो जाएंगे. मोदी ने न सिर्फ 10 मिनट तक वाराणसी में अस्सी घाट पर सफाई की बल्कि उम्मीद भी जताई की एक महीने में गंगा के सभी घाट साफ-सुथरे बन जाएंगे.
PM Narendra modi cleans assi ghat in varanasi