लेह के वॉर मेमोरियल हॉल ऑफ फेम पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने सेना के अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात की. बाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी भी निर्बल शख्स शांति नहीं ला सकता. उन्होंने कहा कि वीरता ही शांति की पूर्व शर्त है. देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.
PM Narendra Modi while addressing the brave soldiers of the nation in Leh said that weak can never initiate peace. He added that bravery is a pre requisite for peace. Watch the video for more information.