27 जनवरी को हुए बोडो समझौते के बाद पीएम मोदी का आज असम का पहला दौरा है. पीएम ने कोकराझार में रैली को सम्बोधित किया. पीएम ने कहा बोडो समझौते से शांति का रास्ता खुला. बोडो समझौता मानवता की जीत है. विकास और शांति हमारी पहली पाथमिकता है. आज का दिन नॉर्थ इस्ट के लिए एक नई शुरूआत का दिन है. दशकों से चली आ रही हिंसा से असम को मुक्ति मिली है. कोकरझार रैली में पीएम के शानदार स्वागत की तैयारी हुई. पीएम के स्वागत में कई सांस्कृतिक कायर्क्रम आयोजित किए गए पूरे असम से तकरीब चार लाख लोग इस कायर्क्रम में सम्मिलित हुए. देखें वीडियो.