संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दोहरा इम्तिहान है. राज्यसभा में GST बिल पास कराने की चुनौती है तो लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पर हंगामे के आसार हैं. विपक्ष से निपटने के लिए नरेंद्र मोदी आज अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
PM modis meeting in parliament on GST bill and land aquasition bill