हिमालय की गोद से निकलती है पावन निर्मल गंगा और इंसानी आबादी में पहुंचते पहुंचते मैली हो जाती है. करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ी ये जलधारा खतरनाक प्रदूषण की चपेट में है. गंदगी से दम तोड़ती गंगा को बचाने की कवायद शुरू हो चुकी है. शुक्रवार को मोदी की गंगा एक्शन प्लान टीम इस मुद्दे पर पहली बैठक करने जा रही है.