पश्चिम बंगाल में मोदी ने आज गरजकर ममता से चुनावी दो दो हाथ कर लिए- मिदनापुर में मोदी ने कहा कि दीदी ये दम देख लिजिए -- मोदी ये साहस देख लीजिए- मोदी ने बंगाल मे सिडिकेट राज का बयान दिया और कहा कि यहां पूजा करना भी मुश्किल है. रैली में टेंट का एक हिस्सा गिरने से कई समर्थक भी घायल हो गए और उन्हें असपताल ले जाया गया- मोदी खुद उन्हें देखने पहुंचे हैं.