26 मई 2014 ये वो तारीख थी जब देश में करीब दो दशक बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी. आज उसी सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं और इसीलिए आज से देशभर में मोदी सरकार की सालगिरह का जश्न मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत होगी असम से जहां अब से कुछ देर पहले गोवाहाटी पहुंच गये हैं पीए मोदी .. और कुछ देर बाद वो ढोला और सदिया के बीच ब्रम्हपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे पुल का उद्धाटन करेंगे. इस पुल की लंबाई 9.15 किलोमीटर है. इस पुल का शिलान्यास 2011 में मनमोहन सरकार के दौरान हुआ था.