पीएम मोदी बेरोजगारी को लेकर मंत्रियों से नाराज बताए जाते हैं. पीएम ने बेरोजगारी को लेकर तमाम मंत्रियों की क्लास ली है और उनसे स्टेटस रिपोर्ट तलब की है. रोजगार को लेकर लगातार घेरी जा रही मोदी सरकार अब फिक्रमंद नज़र आने लगी है. विदेश दौरे पर चल रहे पीएम मोदी ने तमाम मंत्रालयों को स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. मंत्रियों को बताना होगा कि उन्होंने रोज़गार देने के लिए कौन कौन सी योजनाएं लॉन्च की हैं और इन योजनाओं से कितने लोगों को नौकरी मिली. दरअसल मोदी सरकार ने लोगों से 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन इसके उलट नोटबंदी की वजह से नौकरियां जाने की बात सामने आई है जिससे अब प्रधानमंत्री को चिंता में डाल दिया है.