पीएम मोदी आज बनारस से गुजरात के लिए रवाना होंगे. वो दो दिनों तक गुजरात में ही रहने वाले हैं. माना जा रहा है कि पीएम इस दौरे के साथ ही गुजरात में होने वाले चुनाव का एक तरह से श्रीगणेश कर देंगे. पिछले तीन दिनों से बनारस में दमखम झोंकने वाले प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात का रुख कर रहे हैं. प्रधानमंत्री दो दिनों तक गुजरात में रहेंगे. उन्हें ना सिर्फ यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करनी है बल्कि एक रैली में हिस्सा भी लेना है.