अगस्त में हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार.. सूत्रों के मुताबिक 18 अगस्त को कैबिनेट विस्तार हो सकता है जिसमें कुछ नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं तो कुछ की छुट्टी भी हो सकती है. सूत्रों की मानें, तो इस फेरबदल में रक्षा मंत्रालय समेत 4 बड़े मंत्रालयों पर फैसला हो सकता है. वहीं काम ना करने वाले मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. इस फेरबदल में 2019 के लोकसभा चुनावों का भी ध्यान रखा जाएगा. वहीं कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा आने वाले विधानसभा चुनावों को भी ध्यान में रखा जाएगा.