सत्ता अगर शतरंज की बिसात है, तो नरेंद्र मोदी से बड़ा बाजीगर आज के दौर में कोई दूसरा नजर नहीं आता. विपक्ष उनको घेरने की चाल चलता रह जाता है और मोदी कब उन्हें बिना शह दिए मात दे देते हैं. ये उन्हें हारने के बाद पता चलता है.