नरेंद्र मोदी कर्म से राजनेता हैं, देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन मन से बाबा केदार के भक्त हैं. वे शिव के उपासक हैं, भगवान शिव उनके गुरु हैं और उनकी भक्ति के ना जाने कितने ही किस्से हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ धाम से भी अलग जुड़ाव है. वे यहां कई बार भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर चुके हैं. पीएम ने आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी किया है. देखें बाबा केदार से पीएम मोदी का खास रिश्ता.