scorecardresearch
 
Advertisement

बद्रीनाथ धाम के इस होटल में मशहूर हो रही है मोदी थाली

बद्रीनाथ धाम के इस होटल में मशहूर हो रही है मोदी थाली

लोकसभा चुनाव का आज आखिरी चरण है, इस बीच बद्रीनाथ धाम के एक होटल में एक मोदी के फैन ने प्रधानमंत्री मोदी की थाली नाम से थाली शुरु कर दी. इस थाली में पापड़, खिचड़ी ,दही , भाजी ,दाल ,कड़ी और रोटियां मौजूद है और साथ ही इसमें मोदी पकौड़ी और दूध भी है. इस थाली का दूर-दूर से आये हुए यात्रियों ने मोदी थाली का जमकर लुत्फ उठाया. देखिये दिलीप सिंह राठौड़  की बद्रीनाथ धाम से  ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement