बीस लाख करोड़, ये सिर्फ भारी भरकम रकम नहीं बल्कि कोरोना वायरस ने देश को आर्थिक नुकसान के रूप में जो जख्म दिया है उसे ठीक करने का मरहम भी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कल बीस लाख करोड़ रुपये के कोरोना राहत पैकेज का एलान किया था. इस बड़ी खबर में हमारी मेगा कवरेज जारी है. हम अपने संवाददाताओं और आर्थिक विशेषज्ञों से की और बताया कि वित्त मंत्री के पिटारे में क्या हो सकता है. देखें वीडियो.