आज राधा-कृष्ण की जन्मभूमि ‘बरसाना’ में जमकर उड़ेगा गुलाल. यूपी की योगी सरकार का‘रसोत्सव’, सीएम योगी भी ले रहे हैं हिस्सा. कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम खट्टर और मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह भी रहेंगे मौजूद, हेमा मालिनी की होगी नृत्य नाटिका, 2 मार्च को रंगोत्सव का समापन.पंडित जसराज के शास्त्रीय गायन से हुआ रंगोत्सव का आरंभ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्रशासित प्रदेश दमन का करेंगे दौरा, करीब 1 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन. देखें और बड़ी खबरें इस वीडियो में...