महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में गुरुवार दोपहर एक चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया. विमान में चार लोग सवार थे. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में एक पायलट, 3 पैसेंजर और एक राहगीर शामिल है. विमान जिस समय क्रैश हुआ राहगीर उस जगह से गुजर रहा था. पायलट के अलावा इस विमान में दो टेक्निशियन भी बैठे थे, जिनकी मौत हुई. ये विमान मुंबई के घाटकोपर के सर्वोदय नगर इलाके में क्रैश हुआ है. मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है.