ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तूफान का खतरा टल गया है, क्योंकि तूफान की रफ्तार घट गई है. अब तूफान की रफ्तार 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा रह गई है. गोपालपुर से आगे गुजरने के बाद तूफान कमजोर हो चुका है. तूफान मध्य ओडिशा से गुजर रहा है, लेकिन ओडिशा और आंध्र में तूफान पिलिन से कोई बड़ी तबाही नहीं हुई है.