मध्य प्रदेश के देवास में तीन बच्चों का पिता बैंड-बाजे के साथ घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर कोर्ट पहुंचा. देवास कोर्ट ने लंबे समय से अलग रहे पति-पत्नी को मिलाया. पति ने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी तब साले ने उन्हें घोड़ी पर नहीं बैठने दिया था. दूसरी ओर पत्नी ने बताया कि उनकी सास ने उन्हें साड़ी भेंट नहीं की थी. ऐसी ही छोटी-छोटी बातों ने बड़ा रूप लिया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. अब कोर्ट ने पति-पत्नी के बीच सुलह कराकर विवाद का निपटारा किया. इसके बाद शख्स बैंड-बाजे के साथ घोड़ी पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा और वहां एक बार फिर दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाई. वीडियो देखें.