नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बवाल हुआ. जब सीलमपुर में हिंसा हुई, इसी दौरान एक मस्जिद से लोगों को शांति बनाए रखने और उन्हें अपने-अपने घरों को लौटने की अपील की गई थी. गौरतलब है कि सीलमपुर हिंसा में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि 7 लोगों को चोटें आई हैं. इस हिंसा में कुल 18 लोगों के घायल होने की खबर है. मामले में 5 लोग हिरासत में लिए गए. वीडियो देखें.