यूपी के नोएडा का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसने खाकी को दागदार कर दिया है. सीसीटीवी की तस्वीरों में एक पुलिसवाला दूध की थैली चुराता नजर आ रहा है. घटना नोएडा के सेक्टर 93 की है, जब 19 जनवरी को पुलिसकर्मी दूध चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. उधर, जिन पुलिसकर्मी ने ये हरकत की उनका कहना है कि दूध की थैली उन्होंने ली तो थी लेकिन डेयरी पर कोई नहीं था, इसलिए पैसे नहीं दिए. बाद में डेरी वाले को रुपये दे दिए थे. वीडियो देखें.