राजधानी दिल्ली में लगातार चोटी कटने की घटनाएं हो रही हैं. इन मामलों में अफवाह भी लगातार फैलाई गई, जिस वजह से कई इलाकों में दहशत का माहौल बन गया. इसी वजह से पुलिस को भी कई बार परेशानी झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी.जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आए दिन चोटी कटने के मामले सामने आ रहे हैं. कई जगह कुछ असमाजिक तत्वों ने अफवाह भी उड़ाई है. उन अफवाहों के चलते कई इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इन सब से परेशान दिल्ली पुलिस ने अफवाह उड़ा कर लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएं हैं.