पटना के बेली रोड पर बन रहे लोहिया पथ चक्र भारी बारिश की वजह से धंस गया. जिसकी वजह से पटना के इस लाइफ लाइन रोड पर आवागमन पूरी तरह ठप है. हालांकि रविवार होने की वजह से वाहनों का दबाव कम है लेकिन सोमवार को भारी दिक्कत होगी. पटना के ट्रैफिक एस पी प्रकाश नाथ मिश्र बता रहे हैं कि ऐसे में क्या वैकल्पिक व्यवस्था होगी.