नूडल्स मार्केट में उतरे बाबा रामदेव का आटा नूडल्स मुश्किलों में फंसता नजर आ रहा है. खबर है कि बाबा ने आटा नूडल्स को मार्केट में उतारने से पहले FSSAI से प्रोडक्ट की मंजूरी नहीं ली थी. सवाल ये है कि बिना FSSAI की परमिशन के पतंजलि ने कैसे आटा नूडल्स को बाजार में उतारा.