इराक में लापता 39 भारतीयों के किसी भी तरह के सुराग के बारे में आजतक ने जो खुलासा किया था उससे पूरा देश चिंता में आ गया था. अब इस खुलासे की गूंज देश की संसद में गूंज रही है. अकाली दल सांसद चंदूमाजरा ने लोकसभा में इराक में 39 लापता भारतीयों का मुद्दा उठाया.