पंचायत आजतक के अंतिम और अहम सत्र 'मिशन 2019' में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिरकत की. शाह ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी ने जोड़तोड़ नहीं की. अमित शाह ने कहा कि क्या आप कर्नाटक में विधायकों को बंधक बनाने की बात को लोकतांत्रिक मानते हैं? कांग्रेस और जेडीएस ने लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है. हालांकि अमित शाह ने कहा कि राज्य के नतीजों से साफ है कि जनता ने बीजेपी के पक्ष में जनादेश दिया है.