एक 14 दिन का बच्चा गुहार लगा रहा है कि उसे सरहद न रोके. इसे नियमों की त्रासदी ही कहेंगे कि महज दो महीने पहले पाकिस्तान से भारत आई एक महिला आज अपने वतन वापसी के लिए कानूनी पचड़े में फंस गई है. महिला का 'दोष' सिर्फ इतना है कि उसने जैसलमेर में अपने जिगर के टुकड़े को जन्म दिया है.