पाकिस्तान हर रोज एक नई चाल चल रहा है. पहले तो उसने सीमा पर फौज तैनात की और अब भारत को ही नसीहत दे रहा है कि वो सीमा से फौज हटा ले. लेकिन भारत ने भी उसे दो टूक जवाब दे दिया है कि जंग को लेकर वो ऐसी जुमलेबाजी से बाज आए.