पाई-पाई को मोहताज हो चुका पाकिस्तान अब अभी तक का सबसे बड़ा कर्ज लेने की योजना बन रहा है. किसी एक साल में पाकिस्तान द्वारा लिया जाने वाले ये सबसे ज्यादा कर्ज होगा और ये कर्ज है 15 अरब डॉलर का. पाकिस्तान को कौन दे रहा है इतना बड़ा कर्ज और क्या है पूरा मामला, पूरी जानकारी दे रहे हैं सईद अंसारी.