भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार के पाकिस्तान के दावे की पोल खुद उसके ही एक अधिकारी ने खोल दी है...कुलभूषण जाधव को जासूस बताकर फांसी पर चढ़ाने को तैयार पाकिस्तान पूरी दुनिया में चीख चीखकर दावा करता रहा कि उसे बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया...इंटरनेशनल कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान भी पाकिस्तानी वकील ने यही दलील देकर बचने की कोशिश की...लेकिन आईसीजे में भद्द पिटने के बाद अब पाकिस्तान अपने झूठ की पोल खुद ही खोल रहा है...सुनिए पाक टीवी चैनल पर चल रही ये बहस..