जाट आरक्षण की आग में अबतक 16 लोगों की मौत हो गई है. हालात अब भी बेकाबू हैं. हरियाणा से निकलकर ये आग अब राजस्थान को भी झुलसा रही है. प्रदर्शनकारियों ने भरतपुर में एक बस को आग के हवाले कर दिया है.