आज तक ने किया है एक बड़ा स्टिंग ऑपरेशन. देश की राजधानी दिल्ली के हर सरकारी महकमे में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है. जल बोर्ड हो या बिजली घर, बिक्री कर विभाग हो या कोऑपरेटिव सोसायटी या फिर ट्रांसपोर्ट विभाग हर जगह है भ्रष्टाचार.