एक वक्त था जब वो साइकिल पर दूध बेचा करता था. फिर देखते ही देखते एक वक्त ऐसा आया कि उसके जहाज़ चलने लगे. उसके नाम से देश-विदेश में शहर बसने लगे. इंतहा तो ये हुई कि वो समंदर के अंदर शीशे के घर बनाने लगा. वो हकीकत में जीता था लेकिन कारोबार सपनों का था. कई करोड़ लोगों को करोड़पति बनाने का सपना. कैसे CBI जांच शुरु होने के बावजूद पर्ल ग्रुप की पोंजी स्कीम में होता रहा फर्जीवाड़े का खेल, कैसे काले धन को बदला जाता रहा सफेद धन में, जानिए आज तक के 'ऑपरेशन करोड़पति' में.