एक तीन महीने की बच्ची के दिल में दो-दो छेद था. उसका जिगर अपनी जगह पर नहीं था. यहां तक कि दिल को जोड़ने वाली हड्डी भी गायब थी. लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा लिया. मेडिकल साइंस के विजय की ये शानदार कहानी दिल्ली से है.