scorecardresearch
 
Advertisement

अनुच्छेद 370 हटने के एक महीने बाद क्या 'न्यू कश्मीर' में सब ठीक-ठाक है?

अनुच्छेद 370 हटने के एक महीने बाद क्या 'न्यू कश्मीर' में सब ठीक-ठाक है?

कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटे एक महीना हो गया है. ये कश्मीर वही पुराना नहीं रहा, अब ये न्यू कश्मीर है. 5 अगस्त को ही संसद ने 370 हटाने का फैसला किया था. आज 31 दिन बाद कश्मीर पटरी पर लौट रही है. हालांकि कुछ पांबदियां है, लेकिन फिर भी ये कह सकते हैं कि कश्मीर में सब ठीक-ठाक है. 370 हटने के बाद से ही कश्मीर के तमाम बड़े छोटे नेता नजरबंद हैं. सरकार ने अब भी एहतियातन इन पर पाबंदी लगा रखी है. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला भी सरकारी मेहमान हैं. कश्मीर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद रही है. एनएसए अजित डोभाल खुद कश्मीर में घूम-घूम कर ना सिर्फ सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेते रहे, बल्कि स्थानीय लोगों से मिलकर उन्हें भरोसा भी दिलाते रहे, लेकिन सवाल अब भी है कि क्या इतने बड़े फैसले के बाद कश्मीर में सब कुछ ठीक-ठाक है. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement