जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेश्नल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला ने नरेंद्र मोदी के कदम का स्वागत किया है. मोदी के आग्रह पर विदेश मंत्रालय की ओर से उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए सार्क देशों को निमंत्रण भेजा गया है. उमर ने इस पर भरोसा जताते हुए कहा है कि मोदी के इस फैसले से पड़ोसी देशों से रिश्ते मजबूत होंगे.