scorecardresearch
 
Advertisement

बहू और पोतियों ने की बुजुर्ग से मारपीट

बहू और पोतियों ने की बुजुर्ग से मारपीट

राजस्थान के जालौर की राजस्थान के जालौर में बुजुर्ग शख्स के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 70 साल के एक शख्स को घसीटते हुए दिखाया जा रहा है. डेढ़ मिनट का यह वीडियो क्लीप झंकझोर देने वाली है. इसमें एक बुजुर्ग अपने ही खेत में पिट गया. बदसलूकी का शिकार होता रहा. इस बुजुर्ग पर एक महिला और दो लड़की जुल्म ढा रही है. ना उम्र का लिहाज है ना रिश्तों की परवाह. एक पांव खींच रही है. तो दूसरी दनादन छड़ी चला रही है. तीसरी पैर से चेहरे पर मिट्टी डालने की कोशिश में है. इतने पर भी ठंडक नहीं मिली तो बुजुर्ग को थप्पड़ जड़ दिया. 

Advertisement
Advertisement