राजस्थान के जालौर की राजस्थान के जालौर में बुजुर्ग शख्स के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 70 साल के एक शख्स को घसीटते हुए दिखाया जा रहा है. डेढ़ मिनट का यह वीडियो क्लीप झंकझोर देने वाली है. इसमें एक बुजुर्ग अपने ही खेत में पिट गया. बदसलूकी का शिकार होता रहा. इस बुजुर्ग पर एक महिला और दो लड़की जुल्म ढा रही है. ना उम्र का लिहाज है ना रिश्तों की परवाह. एक पांव खींच रही है. तो दूसरी दनादन छड़ी चला रही है. तीसरी पैर से चेहरे पर मिट्टी डालने की कोशिश में है. इतने पर भी ठंडक नहीं मिली तो बुजुर्ग को थप्पड़ जड़ दिया.