हरियाणा चुनाव पर 'पंचायत आज तक' में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने खाप पंचायत को पूरी तरह से खारिज नहीं किया. हालांकि उन्होंने इसके तौर-तरीकों पर सवाल जरूर उठाए.रणदीप हुड्डा ने कहा, 'खाप पंचायत की सोच गलत नहीं है. वो समाज के भले के बारे में सोचते हैं, पर गैरजरूरी फरमान जारी करने का तरीका गलत है. इससे नुकसान ज्यादा होता है. उनकी सकारात्मक सोच को भी गलत तरीके से लिया जाता है'.
NOTHING WRONG WITH CONCEPT OF KHAP BUT ITS EXECUTION SAID RANDEEP HOODA