ताजमहल की एतिहासिकता पर छिड़े घमासान के बीच 26 अक्टूबर को सीएम योगी करेंगे ताज का दीदार ....आगरा में सीएम योगी पर्यटन से जुड़े कार्यक्रम में करेंगे शिरकत. बीजेपी विधायक संगीत सोम और योगी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ताजमहल को गद्दारों की बताई थी निशानी, यूपी में इतिहास बदले जाने की कही थी बात. MIM अध्यक्ष असुदुद्दीन ओवैसी ने ताजमहल को मुद्दा बनाने पर बीजेपी से किया सवाल, कहा- गद्दारी का तमगा देने वाले बताएं लाल किले से तिरंगा क्यों फहराते हैं पीएम मोदी?