जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ जारी है तो पल्लनवाला सेक्टर में पाक फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है. सोपोर में ग्रेनेड हमले में एक इंसपेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये है. अन्य खबरों में, चुनावी माहौल के बीच पुलवामा हमले का मुद्दा एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले को साजिश बताते हुए मौजूदा सरकार को घेरा है और कहा है कि वोट के लिए जवानों को मार दिया गया. यहां तक कि उन्होंने यह भी कह दिया कि जब सरकार बदलेगी तो इस मामले की जांच की जाएगी, तब बड़े-बड़े लोग इसमें फंसेंगे.
Samajwadi Party leader Ram Gopal Yadav has courted a controversy on Thursday. He claimed that paramilitary personnel who died in the Pulwama terror attack last month were killed for votes. He said the incident will be investigated when the government changes, and many big names will be caught. Watch this video for the top headlines of the day.