पीएम के केदारनाथ दौरे के बाद शुरू हुई सियासत, मदद लेने से इनकार वाले बयान पर बिफरी कांग्रेस. पीएम मोदी ने कहा था, 2013 की आपदा के वक्त वो थे गुजरात के मुख्यमंत्री, लेकिन पुनर्निर्माण के लिए केंद्र से नहीं मिली मंजूरी .. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने मदद देने के दावों को बताया गलत, कहा, बासी माल परोसा, पुराने कामों का ही फिर से किया उद्घाटन और शिलान्यास