मोदी कैबिनेट का विस्तार 10 बजे होगा. पूर्व नौकरशाह आरके सिंह, सत्यपाल, हरदीप सिंह पुरी और अल्फोंस समेत 9 नए चेहरों की इसमें एंट्री होगी. शपथ समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नए मंत्रियों को ब्रेकफास्ट पर बुलाया है, जिसमें प्रधानमंत्री भविष्य को अपने विजन से इन नए मंत्रियों को अवगत कराएंगे. पीएम ने सभी नए 9 मंत्रियों को 9 बजे बजे नाश्ते पर बुलाया है.